जोशियाड़ा: कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में अभियंता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री ने की शिरकत
अभियंता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट आडिटोरियम हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान उपस्थित रहे। विधायक ने "प्रख्यात अभियंता" एवं भारत रत्न "सर मोक्षगुंडम एम. विश्वेश्वरैया " की जन्मजयंती की सभी अभियंताओं को शुभकामनाएं दी, साथ ही वहां मौजूद जिले के सभी इंजीनियर को अपने कार्य के प्रति सजग रहने का आवाह्न किया।