मढ़ौरा: खजौली निवासी की सड़क दुर्घटना में मौत, क्षेत्र में छाया मातम
Marhaura, Saran | Oct 14, 2025 अनुमंडल के खजौली निवासी देवकुमार राय की सड़क दुर्घटना में मौत गुजरात में हो गयी इस दौरान उनके शव को उनके पैत्रिक आवास खजौली लाया गया जहां मंगलवार की दोपहर बारह बजे अंतिम संस्कार कराया गया। इस संबंध में मृतक के दामाद मढ़ौरा के मिर्जापुर निवासी बुलेन्द्र यादव ने कहा कि देवकुमार राय की मौत सड़क दुर्घटना में गुजरात के नौखा टोल नाका के पास हुई है।