बड़वानी: ठीकरी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 56 बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठीकरी में आज बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षा 9वीं में प्रवेशित 56 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह पटेल पटेल ने बताया कि यह मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम अंतर्गत साइकिलों का वितरण किया गया है।