बिंदकी: बिंदकी में पटाखा छुड़ाते समय अलग-अलग स्थानों पर कुल छह लोग झुलसे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, एक महिला गंभीर
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में दीपावली के त्यौहार के मौके पर सोमवार व मंगलवार की मध्य रात करीब 12:00 तक विभिन्न स्थानों पर पटाखा छुड़ाते समय 6 लोग झुलस गए। झुलसने वाले आसमा देवी, अंकित, गौरी कुमारी, शिव प्रकाश, अंकित मिश्रा तथा दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जिसमें आसमा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।