बारा: शंकरगढ़ पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के 3 नामजद वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से बरामद हुई 1 कुल्हाड़ी
Bara, Allahabad | Oct 22, 2025 शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास 03 नामजद वांछित अभियुक्त 1_टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी 2_धर्मराज आदिवासी 3_बंगाली उर्फ लालसुधाकर आदिवासी निवासीगण रानीगंज को आज दिनांक-22.10.2025 दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास जोरवट गांव की तरफ जाने वाली सडक के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाडी बरामद कर भेजें गए जेल।