दुर्ग: दुर्ग जिले की कोसा नगर बस्ती और तंग गलियों में रहने वाली यामिनी सिदार अब डीएसपी बन चुकी हैं, आज उनका आगमन हुआ
Durg, Durg | Nov 26, 2025 दुर्ग जिले की कोसा नगर बस्ती और तंग गलियों में रहने वाली यामिनी सिदार अब डीएसपी बन चुकी हैं। यामिनी का CGPSC में ओवर ऑल 378 रैंक आया है। कैटेगरी में 23वां रैंक आया है, लेकिन डीएसपी बनने का ये सफर इतना आसान नहीं था। इसके पीछे पिता से लेकर मां और छोटी बहन का काफी बड़ा योगदान है। आज पूरा क्षेत्र यामिनी को डीएसपी मैडम कहकर बुलाने लगा है