शाहजहांपुर: मिर्जापुर के गोकुल नगला गांव में कक्षा 9 के छात्र ने झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या की, आज हुआ पीएम
दरअसल मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गोकुल नगला गांव में एक कक्षा 9 के छात्र ने झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले धनीराम का 14 साल का बेटा शनि क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। शनिवार की सुबह नाश्ता करके चाट की पकौड़ी की थैली लगाए पिता के पास गया काफी खरीदने के लिए उनसे ₹50 लिए और स्कूल चला गया।