सोजत: सोजत के लुंडावास के निकट लग्जरी कार से अवैध डोडा पोस्त और अफीम का दूध बरामद, दो तस्कर मौके से फरार, तलाश जारी
Sojat, Pali | Sep 27, 2025 सोजत थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र के लुंडावास में नाकाबंदी की गई थी इस दौरान एक लग्जरी कार को आते हुए देखा तो दो आरोपी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए । पुलिस ने इस गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त एवं अफीम का दूध बरामद करते हुए गाड़ी को जप्त किया है । आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस की ओर से क्षेत्र में निरंतर नाकाबंदी करवाई गई है ताकि आरोपी पकड़े जाएं।