फरीदपुर: ठेकेदारी के पैसे मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने भुता थाने में की शिकायत, मुकदमा दर्ज
बरेली के ठेकेदारी का काम करने वाले नन्हेंलाल निवासी गांव सुंदरी थाना हाफिजगंज ने नवाबगंज क्षेत्र के बिथरी गांव निवासी प्रदीप, उसके भाई राकेश और मटका पुर निवासी जयप्रकाश पर ठगी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।पीड़ित नन्हेंलाल ने बताया कि करीब तीन महीने पहले प्रदीप ने उसे ईंट-पथाई का ठेका देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये फोन पै लिए थे।