सीहोर नगर: आष्टा: संतोषी माता मंदिर में गरबा महोत्सव शुरू, श्रद्धालु देर रात तक मां की आराधना में जुटे, 7 अक्टूबर तक आयोजन
आष्टा के दर्जीपुरा शास्त्री कॉलोनी स्थित मां संतोषी माता मंदिर का गरबा महोत्सव परसराम कुशवाहा काम्पलेक्स परिसर में शुरू हो गया है यह वार्षिक आयोजन कल मंगलवार तक चलेगा जिसमें श्रद्धालु रात 8:00 बजे से देर रात तक मां की आराधना करेंगे।