कुचाई के पोंडाकाटा में मित्र मंडल क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में टीकरचांपी को रोमांचक मुकाबले में पराजीत कर सोरेन सिपाही की टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में सोमवार शाम लगभग पांच बजे पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विजेता सोरेन सिपाही की टीम को एक लाख, उप विजेता टीकरचांपी की टीम को 70 हजार