शाहजहांपुर: ऑपरेशन कन्विक्शन में निगोही अपहरण कांड के तीन दोषियों को 10-10 वर्ष की सजा, 1,05,000 रुपये का जुर्माना
शाहजहांपुर। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को सजा दिलाने की कार्रवाई में शाहजहांपुर पुलिस को सफलता मिली है। थाना निगोही क्षेत्र के अपहरण और मारपीट के एक पुराने मामले में अदालत ने तीन आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 10-10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही प्रत्येक आरोपी पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।