उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को सुबह 11 बजे समाहरणालय स्थित जिला विधि शाखा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की तथा स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा आगत–निर्गत पंजी की गहन जांच की गई।