हरिद्वार: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने रानीपुर मोड़ स्थित निजी होटल में प्रेस वार्ता कर धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है। धामी सरकार के राज में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क और रेल कनेक्टिविटी जैसी हजारों करोड़ रूपये की तमाम केंद्रीय योजनाएं चल रहीं है। आरोप लगाया कि विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर जबकि उसके पास कुछ नहीं बचा है। उनके जायज सवालों का जवाब दिया जाएगा।