प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2025-26 के लिए ऋणी, अऋणी एवं डिफाल्टर कृषकों की फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। यह सुविधा अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों के लिए उपलब्ध रहेगी। योजना के तहत कृषकों को रबी फसलों पर प्रति हेक्टेयर बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम जमा करना होगा।