बख्शी का तालाब: संसारपुर के पास मंडी भिंडी बेचने जा रहे किसान को दबंगों ने उठाकर मरणासन्न हालत में फेंका
गाजीपुर गांव निवासी किसान विशाल को दबंगों ने दुबग्गा सब्जी मंडी भिड़ी बेचने जाने के दौरान रास्ते से उठा लिया।इसके बाद उसको पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। विशाल को संसारपुर गांव के पास फेंककर दबंग फरार हो गए। इसके पहले उन्होने विशाल के परिजनों को फोन करके यह सूचना भी दे दी कि,तुम्हारे बेटा संसारपुर के पास पड़ा है। उसे उठाकर ले जाओं।