घाटोल: मुड़ासेल गांव में अवैध शराब परिवहन को लेकर खमेरा थाना पुलिस ने की कार्रवाई
घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत खमेरा थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन को लेकर की मुड़ासेल गांव ने कार्रवाई की हे। शनिवार दोपहर 12:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार खमेरा थाना पुलिस ने मुड़ासेल गांव मे कार्रवाई करते हुए नारायण पिता जयंतीलाल खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की हे।