बुरहानपुर में सकलपंच गुजराती समाज का रविवार को वार्षिक आयोजन हुआ। माता की पालकी के साथ निशान यात्रा निकाली गई। इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश सहित विदेशों से भी समाज के लोग शामिल हुए। यात्रा के बाद दोपहर 12 बजे से समाज की शनवारा रोड स्थित वाड़ी में सामूहिक जाति भोज का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में समाजजनों ने भोजन किया गया।