बिहपुर: बिहपुर में 110वां उत्पन्ना एकादशी समारोह शुरू
बिहपुर प्रखंड के मड़वा स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम में शनिवार से श्री श्री 108 उत्पन्ना एकादशी संकीर्तन यज्ञ समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय 110वां वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह आरंभ हो गया। उद्घाटन मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास और सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ने किया।