बस्तर जिले में स्कूली बच्चों के सुरक्षित सफर को सुनिश्चित करने और उच्चतम न्यायालय के कड़े दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने नए साल की शुरुआत में ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसी दिशा में परिवहन विभाग द्वारा आड़ावाल स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर में बीते 9 और 10 जनवरी को दो दिवसीय सघन जांच शिविर का आयोजन किया गया।