कहरा: मंडलकारा में विचाराधीन कैदी की गर्दन कटने से मौत, परिजनों ने हत्या बताई, जेल प्रशासन ने कहा आत्महत्या
Kahara, Saharsa | Dec 28, 2025 सदर अस्पताल है जहां मंडलकारा से गर्दन कटे विचाराधीन कैदी सुनील साह को लाया गया वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने कहा कि 22 महीने पूर्व रेप मामले में जेल गए भाई का गर्दन रेत कर हत्या कर दिया गया। जबकि जेल अधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने कहा कि एक बंदी का गर्दन कटने से मौत हो गया है ।