मुहम्मदाबाद गोहना: बम्हौर गांव में बदमाशों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह को बदमाशों ने रविवार 7 बजे गोली मार दी। जिसकी जानकारी सोमवार को 8 बजे रानीपुर थाना प्रभारी ने बताया और कहा कि रिंकू सिंह के पैर में गोली लगी है और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।