दादासिबा: पुलिस थाना संसारपुर टेरेस ने 814 ग्राम चरस बरामद करने के मामले में डीएसपी देहरा शुमायला चौधरी ने की प्रेस वार्ता
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना संसारपुर टेरेस में कल पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से 814 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की गई थी,जिसको लेकर डीएसपी देहरा शुमायला चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।उन्होंने कहा कल हमारी टीम गश्त पर थी और गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़ कर जाने लगा।अं