रानी: चचेरे भाई ने अन्य साथियों के साथ मिलकर दम्पति पर किया हमला, दम्पति हुए घायल
रानी के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के अणेवा गांव के नाड़ी के पास मोहनलाल चौधरी व उनकी पत्नी रास्ते मे जा रहे थे उस दौरान चचेरे भाई ने पुरानी रंजिश को लेकर अन्य साथियों से मिलकर लाठियों से हमला कर दिया जिससे पति पत्नी दो नो गम्भीर घायल हो गए जिनको ग्रामीणो की मदद से देसूरी उपजिला चिकित्सालय लाया जहा उपचार किया गया