तुलसीपुर: तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में दीपावली पर मिलावटी मिठाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 20 किलो रसगुल्ला किया गया नष्ट
तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन जांच अभियान चलाया। जिलाधिकारी और आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तुलसीपुर के निर्देशन एवं नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित टीम ने पचपेडवा पुरानी बाजार में कारवाई की है।