संभल: संभल हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के ग्रामीण SDM कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन#Jan samasya
थाना हजरतनगर गली क्षेत्र के ग्रामीण SDM कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने राशन डीलर शमीमा बेगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं देती।राशन मांगने पर कार्ड धारकों से अभद्रता की जाती है। कार्डधारकों की 5 महीने की राशन पर्चियां जमा है,लेकिन उन्हें राशन नहीं मिला। पूर्ति इंस्पेक्टर ने नहीं फोन नहीं उठाया।