नागदा के टुटियाखेड़ी गांव में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बापूसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। 09 जनवरी को आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा व अन्य सामान जब्त किया गया। आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड पूरा होने पर आरोपी को हवालात भेजा गया।