शहर के पांचाल घाट गंगा तट पर मेला श्री राम नगरिया लगा हुआ है। हजारों की संख्या में संत और श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। सांस्कृतिक पंडाल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। शनिवार रविवार की रात से वहां रासलीला शुरू हो गयी है। पहले दिन देवकी के विवाह की लीला दिखाई गई। इस दौरान माहरास और मयूर नृत्य का भी आयोजन हुआ, मेला रामनगरिया 3 जनवरी से शुरू हो चुका