धौरहरा: खमरिया में घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष, चाचा ने भतीजे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी
खमरिया थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में बीती शनिवार की देर रात एक घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद चाचा ने अपने ही भतीजे योगेश अवस्थी उर्फ टिल्लू को गोली मार दी। गोली लगते ही योगेश जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर मौत हो गई। पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।