मंडरो: बड़तल्ला पंचायत में मिट्टी नमूना संग्रह एवं जागरूकता अभियान शुरू, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के प्रति किया जागरूक
जिले में शुक्रवार से मिट्टी नमूना संग्रह हेतु जागरूकता सह नमूना संग्रह अभियान की शुरुआत की गई है जो 14 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने एकत्र कर उसकी जांच कराई जा रही है ताकि किसानों को मृदा की गुणवत्ता की सही जानकारी मिल सकें और वे उसी के अनुरूप फसलों में उर्वरकों का समुचित प्रयोग कर सकें।