ताल: दुधाखेड़ी-माऊ खेड़ी रोड पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में युवक पर मामला दर्ज
Tal, Ratlam | Oct 19, 2025 14 अक्टूबर 2025 की दोपहर कपिल पिता श्री लाल अंजना निवासी गांव दुधाखेड़ी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली गई साथ ही अश्लील गाली गलौच कर राधेश्याम पिता कनीराम निवासी गांव धामेडी थाना पिपलोदा से मारपीट की गई जिस पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई,पिपलोदा पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।