हरिद्वार: भारी बारिश के चलते अपर रोड स्थित भूरे की खोल पर कई स्कूटी बही, व्यापारी हुए परेशान
सोमवार देर शाम भारी बारिश के चलते जहां पूरे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए वहीं सबसे ज्यादा बुरे हालात अपर रोड स्थित भूरे की खोल पर हुए। यहां मनसा देवी पहाड़ी की ओर से सिल्ट के साथ आए पानी ने खड़ी कई स्कूटी बहा दीं। रात 9 बजे करीब मौके पर पहुंचे स्थानीय नेताओं ने नगर निगम को जानकारी दी। बह चुकी कई स्कूटी नाले में फंसी नजर आईं जिन्हें निकालने में लोग जुटे रहे।