परसिया: पारासिया: सीआईएसएफ ने डंपर ड्राइवर को पीटा, बीजी साइडिंग में ऑपरेटरों ने किया चक्का जाम, कोयला परिवहन बाधित
बीजी साईडिंग में सीआईएसएफ के चैक प्वाईंट पर सीआईएसएफ द्वारा डंपर ड्राईवर और उनके सुपरवाईजर से मारपीट अभद्र व्यवहार के मामले में ट्रक डंपर आपरेटर ने शनिवार को चका जाम कर दिया। कोयले का परिवहन पूरी तरह ठप कर दिया। शनिवार बारह बजे तक बीजी साईडिंग में परासिया रावनवाडा रोड पर सडक के किनारे डंपर की कतार लग गई।सीआईएसफ के चैक प्वाईंट पर सन्नाटा पसरा रहा।