खुजनेर: खुजनेर में डॉक्टर से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
खुजनेर थाना प्रभारी शिवचरण यादव ने गुरुवार को शाम 7:00 बजे करीब बताया कि खुजनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर विशाल सिसोदिया के साथ आरोपी सतीश, सचिन और दिनेश के द्वारा मारपीट की गई थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार शाम 5:00 बजे करीब न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भी दिया गया।