फिरोज़ाबाद: झलकारी नगर में गेल गैस पाइप लीक होने से उठी आग की लपटें, महिला की साड़ी आई चपेट में, फिलहाल काबू पाया गया
थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर गली नम्बर तीन में सुबह साढ़े आठ बजे करीब पुष्पा देवी अपने मकान की दहलीज पर बैठीं थी वहीं नाली से होकर गेल गैस पाइप लाइन जा रही थी जो लीक होने पर उसमें नाली से आग की लपटें उठने लगीं, इसी दौरान बैठी महिला की साड़ी में भी आग छू गई आसपास के लोग पहुँच गए महिला की साड़ी आग बुझाई, साथ ही सूचना संबंधित गेल गैस विभाग को दी गई आग पर काबू है।