अथमलगोला: सबनिमा गंगा घाट पर युवक की पिटाई, स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की हवाई फायरिंग
अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनिमा गंगा घाट पर रविवार की शाम करीब 4 बजे मारपीट के दौरान एक युवक की भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने से पूर्व उक्त स्थल पर किसी मामले की जांच में पहुंची पुलिस भीड़ के उग्र होते हालात और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग की। हवाई फायरिंग के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।