मवाना: हस्तिनापुर के मखदुमपुर निवासी ग्रामीण ने अन्य ग्रामीणों के साथ मवाना थाने पर दी तहरीर, पुत्री व्यास के बच्चों का मामला
Mawana, Meerut | Oct 7, 2025 मवाना थाने पर मंगलवार को शाम 4:00 बजे पहुंचे मखदुमपुर निवासी अजय पाल ने ग्रामीणों के साथ पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी उसने मवाना थाने के गांव जंझेडी में की थी। चार दिन से उसकी बेटी व उसके बच्चे गायब है। ससुरालियों पर गायब करने का आरोप लगाते हुए बरामद की की मांग की है।