शिवपुरी नगर: दीपों से जगमगाया शिवपुरी, लक्ष्मी पूजन के साथ गूंजा शहर, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान
शिवपुरी जिले में सोमवार की रात दीपावली का पर्व हर्ष और उल्लास के माहौल में मनाया गया। सुबह से ही लोगों ने घरों की साफ-सफाई कर सजावट की तैयारियां शुरू कर दी थीं। शाम होते-होते शहर के घर, बाजार और प्रतिष्ठान रोशनी से नहा उठे। मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पूरे जिले में आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ। रंग-बिरंगी पटाखों की चमक से आसमान जगमगा उठा।