कुचामन सिटी: महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा जैन स्कूल में निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन, 54 मरीजों को मिला फायदा
महावीर इंटरनेशनल कुचामन एवं भारतीय सेवा समाज राजस्थान के सौजन्य से जैन स्कूल में निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया। सुभाष पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर चोपन मरीजों की जांच की गई एवं उनकी जांचे भी निशुल्क की गई। मरीज को 1 महीने की दवाई भी निशुल्क दी गई।