बिरसा क्षेत्र में चोरी से आतंक, पुलिस गश्त पर सवाल, व्यापारियों में आक्रोश
Birsa, Balaghat | Oct 20, 2025 बिरसा थाना क्षेत्र एक बार फिर चोरी की घटनाओं से दहला हुआ है। गत रात्रि अज्ञात चोरों ने बिरसा बस स्टैंड के समीप राहुल शरणागत की जनरल स्टोर्स दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान की तीन चादरें काटकर अंदर प्रवेश किया और नगद राशि सहित अन्य सामान पार कर लिए। घटना की जानकारी सुबह होने पर स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारि