नकुड: अम्बेहटा बाईपास रोड पर दो बाइकों की टक्कर में आधा दर्जन लोग हुए घायल
बुधवार की रात नकुड़ के अम्बेहटा बाईपास रोड पर दो बाइको की टक्कर हो गयी l हादसे मे बाइको पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए हैं l घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भेजा गया है l रणदेवा निवासी युवक बाइको पर सवार होकर काम से वापस लौट रहे थे l