गुमला: चौली में पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
Gumla, Gumla | Dec 17, 2025 सदर थाना क्षेत्र चौली नवा टोली गांव में 13 दिसंबर की रात में टांगी व पत्थर से पुवाल के गांज के समीप रमेश साहू की हत्या करने मामले पर आरोपी पत्नी राधा देवी 35 वर्षीय को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बुधवार को दोपहर के 12:30 बजे जेल भेज दिया।इस मामले पर जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया है की थाना में दर्ज कांड संख्या 413/25 पर कार्यवाई की।