कोरबा: गढ़ कलेवा में चौपाटी का संचालन हुआ मुश्किल, ठेले और खोमचे वालों की आर्थिक स्थिति हुई खराब
Korba, Korba | Sep 28, 2025 कोरबा शहर के गढ़ कलेवा में चौपाटी का संचालन करने वाले ठेले गुमटी वालों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. त्योहारी सीजन होने के बावजूद उनका धंधा पानी जोर नहीं पकड़ पा रहा है, पिछले 7 महीने से उनके द्वारा गढ़ कलेवा में ही चौपाटी का संचालन किया जा रहा है लेकिन इन 7 महीनो में उनकी आर्थिक दशा काफी खराब हो गई है.