सोनो: सोनो में CM नीतीश की सभा में लगे राजद जिंदाबाद के नारे, युवक ने लहराया लालू की पार्टी का झंडा
Sono, Jamui | Nov 6, 2025 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में 'राजद जिंदाबाद' के नारे लगे और झंडा भी लहराया गया। यह घटना गुरुवार को बारह बजे जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र में बटीया थाना के समीप हुई, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमारNDA के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।