मरकच्चो: मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम दशारो खुर्द में एक विवाहित युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम दशारो खुर्द निवासी गुलाम अंसारी की पुत्री नगमा खातून 20वर्ष ने अपने पिता के घर पहुंचकर गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर किया आत्महत्या । वहीं ग्रामीणों व परिजनों द्वारा मिलीजानकारी अनुसार उक्त युवती की शादी करीब चार महीने पूर्व कोडरमा जिला के जय नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चदरा पिपराडीह में हुई थी