माकड़ोन: गांव शंकरगढ़ में बंजारा समाज ने आराध्य देव श्री बाबा रूप सिंह दरबार महाराज के बोर्ड का अनावरण किया
Makdon, Ujjain | Oct 11, 2025 शनिवार शाम 6 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि ,बंजारा समाज द्वारा समाज के आराध्य देव श्री बाबा रूप सिंह दरबार महाराज का चल समारोह ढोल ढमाके एवं बैंड बाजों के साथ, गांव शंकरगढ़ मे बोर्ड अनावरण आयोजित किया गया। चल समारोह ओर बोर्ड लगा कर की घोषणा रूप सिंह महाराज की पूजा-अर्चना के रूप में की गई। चल गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए बेरची मार्ग मोड़ पर समापन हुवा