पटेरा नगर निवासी संतोष कुमार के घर मे खुदे बोरबेल से गर्म पानी की धार निकल रही,बोर से भाप देता गर्म पानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे देखने के लिए लोग उनके घर पँहुच रहे,मोटर पम्प चालू करते ही पाइप से गीजर जैसे गर्म पानी निकलता है,आमतौर पर बोरवेलों से गुनगुना पानी निकलता है लेकिन ठंड के दिन में भारी गर्म पानी निकलने से चर्चा का विषय बना हुआ हे।