गुलाना: अकोदिया: फटाका बाजार का स्थान बदला, नायब तहसीलदार ने सुरक्षा नियमों की जानकारी दी
अकोदिया नगर परिषद के सभा कक्ष में गुरुवार शाम 4 बजे फटाका व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। नायब तहसीलदार नरेश कुमार सोनी ने व्यापारियों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। इस बैठक में धनतेरस से दीपावली तक लगने वाले फटाका बाजार का स्थान बदलने का निर्णय लिया गया। अब यह बाजार नगर परिषद प्रांगण की बजाय शांति निकेतन स्कूल के सामने परिसर में लगेगा।