थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के सेमरी कछियान में पीड़ित किसान प्रमोद कुशवाहा ने बताया कृषि कार्य के लिए उसका पुश्तैनी कुआं है |जिससे वह एवं उसके परिवार के कृषि कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है | लेकिन जब वह पानी किसी किसान को देता है तो उसके परिवार के तीन व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हैं | जबकि वह कुएं का पानी निकाल कर बेच रहे हैं |