धमतरी: हिंसक जानवर के पैरों के निशान मिले, बाघ के पैर होने की चर्चा, वन विभाग ने आसपास के गांव में कराई मुनादी
गंगरेल क्षेत्र से एक बार फिर दहशत से जुड़ी बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जिसमे किसी हिंसक जंगली जानवर के पैरों के निशान क्षेत्र में दिखाई दिए है हालांकि इसे बाघ के पैरों के निशान लोग मान रहे है मगर इसकी वनविभाग ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है वन अफसरों का कहना है कि इसे ट्रेस करने के बाद ही पता चल पायेगा कि यह बाघ के पैरों के निशान है या फिर किसी अन्य जानवर के